हर दुआओं में बसा नाम हो तुम, हर सदा में छुपा जज़्बात हो तुम.. हर खूबसूरत शाम का राज हो तुम, हर दिन का पहलाख्याल हो तुम.. हर पल जो छाए खुमार हो तुम, हर मर्ज की दवा हो तुम, हर रात का आखिरी पयाम हो तुम, हर दोपहर में छांव का अहसास हो तुम, हर धड़कन का ताल हो तुम, हर सवाल का मेरे जवाब हो तुम, रह गए बहुत दूर फिर भी हर धड़कन की आवाज़ हो तुम, और हर दफा याद कर मुस्कुरा दूं जिसे.. वो शख्स खास हो तुम! #आयुष_राज ©Ayush Raj #Shadow