Nojoto: Largest Storytelling Platform

White गरीब परिवार की कहानी एक से एक साल पहले की

White गरीब परिवार की कहानी 

एक से एक साल पहले की बात है । में एक गांव में घर विजिट के लिए गया हुआ था उस दिन मेने 10 घर विजिट किए थे लेकिन मेरे द्वारा यह गरीब का घर पीछे छूट गया था तब में वापस आते समय गांव के कुछ लोगो  से मिला था तब मैने 10 घरों को कहानी सुनाई तो लोग शोक कर बोले इन घरों की कोई बात नहीं इन्होंने तो सिलोकोसिस बीमारी से पीड़ित थे तो सरकार की योजना से लाभान्वित हो गए ।।
लेकिन यह एक घर इस घर की दशा देखो आप से देखा नहीं जाएगा । 
इस का फिर लोगों को लेकर विजित किया फिर मैने देखा और सुना तो मुझे रोना आ गया ।
आप भी सुनोगे तो आप को रोना आ जायेगा 
इस घर में 3 लोग थे मां , उनकी एक लड़की ,एक लड़का ।
लड़का 22 साल का था ,लड़की 23 साल की इनकी मां 45 साल की थी ।
इनके पति का देहांत बीमारी के इलाज नहीं करवाने के कारण हुई थी क्योंकि उन्हें पास इलाज के पैसे नहीं थे जो बचा पाए ।आज से 4 साल पहले चल बचे थे। उनके जाने के बाद इस महिला ने अपने दोनों बच्चों की शादी की वो भी आमने सामने ( मारवाड़ में साटा कहते है) करवाई। शादी के एक साल बाद लड़की में पिता की बीमारी आने लगी(T.B.) वंशागत हुई ।लड़की के ससुराल वालो ने वापस इसको पियर वालो के वहा छोड़ दिया और अपनी बेटी को ले गए। ।
फिर लड़के सारी जिम्मेदारी ली और बहिन का इलाज करने लगा रात में मजदूरी करना और दिन में बहिन का इलाज और दवाई देख रेख में लगा ।
लेकिन गांव के लोगों से सहयोग लेने का हिम्मत नहीं हो रहा था ।
उस दिन गांव के लोग उसके घर गए उनको इच्छा जगी इनके सहयोग होना चाहिए।
लोगों ने पंचायत से योजनाओं से जुड़वाया और हर समय उसे सहयोग की जरूरत पड़ती लोग सहयोग के लिए पहुंच जाते ।।

©Bhim sa Virach patodi
  #गरीब #हौसला