अभी तो नापी है दो गज जमीन, अभी तो सारा आसमान बाकी है। अभी तो जीता है आधा रण, अभी तो संपूर्ण संग्राम बाकी है। तुमने देखा है शांत महासागर को, अभी तो सरसराती लहरों का तूफान बाकी है। दिख रही है फिजाओं मे शांति मगर, अभी तो प्रक्षेप्रास्त्र का कोहराम बाकी है। -----------आनन्द कुमार ©आनन्द कुमार #रण #संग्राम #अधिवक्ता_आनन्द_कुमार #A_K