Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें हर दोष से मुक्त कर हाँ मैं सहर्ष दोषी बन

तुम्हें हर दोष से मुक्त कर 
हाँ मैं सहर्ष दोषी बन जाती हूँ 
तुम सशक्त बने रहो इस खातिर 
मैं अबला बन जाती हूँ 
प्रगति पथ पर बढ़ते रहो तुम सदा
प्रगति रथ का पहिया बन जाती हूँ 

यूँ तो मुझमें भी है पुरुषत्व मगर 
तुम्हारे पौरुष के सम्मान के लिए
हाँ मैं स्त्री बनी रहती हूँ 

हाँ सच है  मेरा "मैं " तुम्हारे "मैं " में 
समाना ही सीख पाया है अब तक ..... कुछ दिन पहले एक खबर पढ़ी -  चार बेटियों को जन्म देने के कारण उस स्त्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ... इस प्रताड़ना की परिणिति उस स्त्री की आत्महत्या के रुप में हुई , जबकि इसमें स्त्री का कोई दोष नहीं गर्भस्थ शिशु का लिंग निर्धारण पुरुष के गुणसूत्र पर निर्भर करता है , सभी जानते हैं फिर दोषी स्त्री ही है .... आखिर क्यों ?????

सच है पुरुष के "अहंकार "  (मैं )में 
स्त्री का "स्वाभिमान ,अस्तित्व "( मैं)
कहीं खो जाता है ...
#स्त्रीपुरुष 
#मैं 
#yqdidi
तुम्हें हर दोष से मुक्त कर 
हाँ मैं सहर्ष दोषी बन जाती हूँ 
तुम सशक्त बने रहो इस खातिर 
मैं अबला बन जाती हूँ 
प्रगति पथ पर बढ़ते रहो तुम सदा
प्रगति रथ का पहिया बन जाती हूँ 

यूँ तो मुझमें भी है पुरुषत्व मगर 
तुम्हारे पौरुष के सम्मान के लिए
हाँ मैं स्त्री बनी रहती हूँ 

हाँ सच है  मेरा "मैं " तुम्हारे "मैं " में 
समाना ही सीख पाया है अब तक ..... कुछ दिन पहले एक खबर पढ़ी -  चार बेटियों को जन्म देने के कारण उस स्त्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ... इस प्रताड़ना की परिणिति उस स्त्री की आत्महत्या के रुप में हुई , जबकि इसमें स्त्री का कोई दोष नहीं गर्भस्थ शिशु का लिंग निर्धारण पुरुष के गुणसूत्र पर निर्भर करता है , सभी जानते हैं फिर दोषी स्त्री ही है .... आखिर क्यों ?????

सच है पुरुष के "अहंकार "  (मैं )में 
स्त्री का "स्वाभिमान ,अस्तित्व "( मैं)
कहीं खो जाता है ...
#स्त्रीपुरुष 
#मैं 
#yqdidi

कुछ दिन पहले एक खबर पढ़ी - चार बेटियों को जन्म देने के कारण उस स्त्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ... इस प्रताड़ना की परिणिति उस स्त्री की आत्महत्या के रुप में हुई , जबकि इसमें स्त्री का कोई दोष नहीं गर्भस्थ शिशु का लिंग निर्धारण पुरुष के गुणसूत्र पर निर्भर करता है , सभी जानते हैं फिर दोषी स्त्री ही है .... आखिर क्यों ????? सच है पुरुष के "अहंकार " (मैं )में स्त्री का "स्वाभिमान ,अस्तित्व "( मैं) कहीं खो जाता है ... #स्त्रीपुरुष #मैं #yqdidi #yqhindi