Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं कठोर भी हूँ, कोमल भी हूँ, दिल में बसी है

White मैं कठोर भी हूँ, कोमल भी हूँ,
दिल में बसी है एक प्यारी सी धुन।
रूठे हुए दिल को हँसाने का हुनर,
मेरे शब्दों में है छुपा एक सुंदर सफर।

तुम्हारी आँखों में जो आँसू हैं छुपे,
उनको हँसी में बदल दूँ, ये मेरा वादा है।
तुम्हारी उदासी को दूर कर दूँ,
हर ग़म को खुशी में बदल दूँ।

चलो, मुस्कराओ, ये जीवन है प्यारा,
हर पल को जी लो, ये है हमारा।
रूठे हुए दिल को हँसाने का हुनर,
मेरे शब्दों में है छुपा एक सुंदर सफर।

©Rounak kumar
  #sad_qoute  swati soni