Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहाड़ की पीड़ा तेइस साल का उत्तराखंड कुछ इस तरह स

पहाड़ की पीड़ा

तेइस साल का उत्तराखंड कुछ इस तरह से बीत गया !
सत्ता की दौड़ में कभी कमल तो कभी हाथ जीत गया !!

महफूज थे जो खेत खलियान उन सब को बंजर कर गया !
 पुश्तैनी मकानों की नींव को पलायन से जर्जर कर गया !!

पहाड़ों की रौनक और खुशियां गांव को सुनसान कर गया !
विकास भी पहाड़ों में आने से धरातल पर सचमुच डर गया !!!

राज्य बनाया जिस मकसद से वह सपने में ही रह गया!
विकास की दौड़ में पहाड़ों में पलायन बेचारा जीत गया !!

©Khyali Joshi #Hill
पहाड़ की पीड़ा

तेइस साल का उत्तराखंड कुछ इस तरह से बीत गया !
सत्ता की दौड़ में कभी कमल तो कभी हाथ जीत गया !!

महफूज थे जो खेत खलियान उन सब को बंजर कर गया !
 पुश्तैनी मकानों की नींव को पलायन से जर्जर कर गया !!

पहाड़ों की रौनक और खुशियां गांव को सुनसान कर गया !
विकास भी पहाड़ों में आने से धरातल पर सचमुच डर गया !!!

राज्य बनाया जिस मकसद से वह सपने में ही रह गया!
विकास की दौड़ में पहाड़ों में पलायन बेचारा जीत गया !!

©Khyali Joshi #Hill
khyalijoshi2700

HUMANITY INSIDE

New Creator
streak icon21