Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीती यादों की पोटली हरे और लाल रंग से  ओतप्रोत लम्

बीती यादों की पोटली
हरे और लाल रंग से 
ओतप्रोत लम्हें
मुट्ठी में दबे रेत 
हाय रे फिसलती जिंदगी
दिन महीना साल गुजर रहा 
लम्हा लम्हा धरा पर ....

नाटक पर नाटक पर नाटक
जीने के लिये या उम्र बिताने के लिये 
 कितने नाटक पर नाटक खेल रहे 
कभी हम दर्शक बनकर 
तालियां बाँट रहें 
कभी हम किरदार बन कर 
तालियां बटोर रहें 
रंगमंच की धरा पर ......




#निशीथ

©Nisheeth pandey
  बीती यादों की पोटली

हरे और लाल रंग से 

ओतप्रोत लम्हे

मुट्ठी में दबे रेत 

बीती यादों की पोटली हरे और लाल रंग से  ओतप्रोत लम्हे मुट्ठी में दबे रेत  #कविता #sparsh #talaash #Streaks #Chhuan #निशीथ #Baagh #BehtaLamha #ChaltiHawaa #BehtiHawaa #GuzartiZindagi #PhisaltaSamay

252 Views