Find the Best निशीथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिशीथ काल क्या होता है, निशीथ काल का अर्थ, निशीथ का अर्थ, निशीथ का पर्यायवाची, निशीथ काल,
Nisheeth pandey
बीती यादों की पोटली हरे और लाल रंग से ओतप्रोत लम्हें मुट्ठी में दबे रेत हाय रे फिसलती जिंदगी दिन महीना साल गुजर रहा लम्हा लम्हा धरा पर .... नाटक पर नाटक पर नाटक जीने के लिये या उम्र बिताने के लिये कितने नाटक पर नाटक खेल रहे कभी हम दर्शक बनकर तालियां बाँट रहें कभी हम किरदार बन कर तालियां बटोर रहें रंगमंच की धरा पर ...... #निशीथ ©Nisheeth pandey बीती यादों की पोटली हरे और लाल रंग से ओतप्रोत लम्हे मुट्ठी में दबे रेत
बीती यादों की पोटली हरे और लाल रंग से ओतप्रोत लम्हे मुट्ठी में दबे रेत
read moreNisheeth pandey
तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है... वो अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर .... खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , वो हर बात पर मचलती फिरती है अब... उसकी खामोशी ने कर दी, हम दोनो में पैदा दूरीयाँ... .. उसकी कसम ने रोक दी मेरे कदम दीवारें खड़ी की कैसी जो तोड़ न सके मेरे कदम उसके प्यार बिना कर्वी जिन्दगी बना ली हमने प्यार का सफर टूटा फूटा कर ली हमेंने.... इश्क का रेला है कैसा उबर पाए हम नहीं तन्हा अब वो नहीं मेरी नींद में भी मेरी नहीं...... एक एक पल क्या ख़ूब मचलती है गैरों को अपना कह क्या ख़ूब इतराती है मगर... फिक्र रहा नहीं अब उसे मेरा सुना है गैर के घर हो अपना कह नाचती फिरती है प्यार इश्क कसमें वादें इरादें सपनें सब मेरे गैर की अब अमानतें एक दूसरे को अपना बनाना जाने वो भी नहीं मैं भी नहीं... अब गैर की बाहों को अपना कह भरती हमारी आहें हमारी तन्हाई के आंसू खुशियों के बीच चुपके से कभी तो टपकते होंगे ....... तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. #निशीथ ©Nisheeth pandey तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है... वो अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर .... खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , वो हर बात पर मचलती फिरती है अब...
तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है... वो अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर .... खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , वो हर बात पर मचलती फिरती है अब...
read moreNisheeth pandey
बिना तीर, बिना खंजर के ज़ख्म दिए जाते हो जादूगरनी हो , काला जादू से पागल किये जाते हो एक नज़र देखें क्या तुमको? जादू टोना से अपना दीवाना किये जाते हो करीब जब आते हो, देख तुमको क्या कहना सब कुछ भूल जाते हैं तुमपे लिखी शायरी छोड़ो, मेरे होठ भी मेरा साथ छोड़ जाते हैं जो सुन लूं तुम्हारे मुख से गाली तो फीकी लगे तारीफ की प्याली क्या कहें तुमको, हम क्या बतलाएं दर्द दे दिल का हाल हम क्या सुनाएं तुम तो बस मुँस्कुरा के तीर चला जाते हो अपने नख़रे से अपनी ओर खींच लाते हो हम को अपने प्यार में पागल किये जाते हो ...... दिन हो या रात अपने ख्यालों में दीवाना किये जाते हो ....... #निशीथ ©Nisheeth pandey #nakhre बिना तीर, बिना खंजर के ज़ख्म दिए जाते हो जादूगरनी हो , काला जादू से पागल किये जाते हो एक नज़र देखें क्या तुमको? जादू टोना से अपना दीवाना किये जाते हो
#nakhre बिना तीर, बिना खंजर के ज़ख्म दिए जाते हो जादूगरनी हो , काला जादू से पागल किये जाते हो एक नज़र देखें क्या तुमको? जादू टोना से अपना दीवाना किये जाते हो
read moreNisheeth pandey
#सफर पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा ..... थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा .... जौहर ज्वाला में घी डालूंगा ,उसको फिर प्रजवलित कर धधकनें दूँगा ... प्रणय की भाषा कागज़ पर लिखूँगा, पत्थरों पर शेरनी दुर्गा की आग लिख जाऊंगा...... उस शेरनी दुर्गा , काली , सीता , लक्ष्मी बाई की शौर्य लिख जाऊंगा .... अबला दुखियारी की भाषा बदलने वाली वह गाथा पत्थरों पे लिख जाऊंगा .... बिंदिया पायल कंगन वाले रति गीत की भवर डुबाते चले गये ..... लूट रही है समर भवानी गली गुचे , चौराहे या किसी फार्म हॉउस में कब जागोगे ...... देवी नहीं सिर्फ तुम शक्ति की आग हो ,मत क्रंदन विलाप करो ...... चढ़ो हवसी शिकारी के वक्षस्थल पर,और सिंह हुंकार भरो ...... वीरांगना तुम अब स्वाभिमान कि शक्ति पहचानो , तुम विश्व शक्ति की ठानो ...... कलाई ममोड सके न कोई तन छू सके न कोई , जैसा अडिग लक्ष्य भर जाऊंगा ..... रक्त नहाया किसी नन्हीं गुड़िया का शव,जाग रहीं है वर्षों से .... फुल की रक्षा का प्रण, फुल के बदन में कांटे जगा जाऊंगा ..... बलात्कारिओं को जेल देने से, गुड़िया की मरी आत्मा को क्या जीवन मिल जाएंगे ..... कंटक से भयभीत हुए तो,सुमन नहीं खिल पाएंगे...... कोई हाथ बढ़े तुम्हारे आबरू की ओर ,कभी न घबराना ..... हाँथ बढ़ने वाले का तुम,शीश काट कर चौराहे पे सज़ाना ...... सुप्त पड़ी अंतःशक्ति को तुम,कहो भवानी अब जागो, गिरो दामिनी बन भेड़िये पर,असि भय त्यागो ...... देखो अबोध मासूस चिड़िया को ,नोंच नोंच कर हवश मिटाते हैं ...... तड़प रही है तुतलाती सिसकियाँ , दरिंदे मौज मनाते हैं ....... खुलेआम चौराहों पर अबलाओं की इज्जत लुट जाती , तब छानबीन का खेल देखो ...... पाक पर्दा पड़ जता गुनाहों पर , अब नोटों का खेल देखो ..... रोज किसी को चीथड़े होने की बारी है आज क्या कल क्या ?..... सुप्त पड़ी नारी शक्ति सुन , खनकते चूड़ियों संग भर सकती हो हुंकार तलवार की क्या ? .... सीना ताने खड़ा भेड़िया , अपराध का उजाला है । हर सीनें में जलती आग पर , न जाने क्यूं अधर पर ताला है ।। पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा ..... थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा .... #निशीथ ©Nisheeth pandey #सफर पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा ..... थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा .... जौहर ज्वाला में घी डालूंगा ,उसको फिर प्रजवलित कर धधकनें दूँगा ... प्रणय की भाषा कागज़ पर लिखूँगा, पत्थरों पर शेरनी दुर्गा की आग लिख जाऊंगा......
#सफर पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा ..... थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा .... जौहर ज्वाला में घी डालूंगा ,उसको फिर प्रजवलित कर धधकनें दूँगा ... प्रणय की भाषा कागज़ पर लिखूँगा, पत्थरों पर शेरनी दुर्गा की आग लिख जाऊंगा......
read moreNisheeth pandey
संवाद का आलिंगन ▪`~°•♡♧ स्वप्न लोक सी आँखो में.. परिकल्पना कैनवास पर खिलते हैं..... तैलीय रंग के घोल मोल धारों में.. तूलिका सुखद चित्र उभारते हैं..
read moreNisheeth pandey
जय #श्रीराम श्रीराम भक्त पूरी कविता की वीडियो अवश्य सुने । आपके कुछ सवालों के जवाब मिल सकते हैं🙏रिपोस्ट करें 🙏 #निशीथ #Mythology #AzaadKalakaar #AugustCreator #Merekhyaal
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited