Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कराना छूट गया तेरी फ़िक्र करते करते। खाना भूल ज

मुस्कराना छूट गया तेरी फ़िक्र करते करते।
खाना भूल जाते हैं तेरी फ़िक्र करते करते।
अब तो वो भी हंसने लगे हैं देख कर हमें।
जो हमेशा याद करते थे चलते फिरते।
अभी बस कल की ही तो बात है जरा सा ही तो बचा हूँ गिरते गिरते।
अब भी न यकीं हुआ तो बस एक ही मसला है इस मोहब्बत में।
यक़ी तब ही आएगा जब गिर ही जाऊंगा गिरते गिरते।

©pradeep kumar
  अभी तो बस कल की ही तो बात है

अभी तो बस कल की ही तो बात है #शायरी

167 Views