Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ सुनाऊँ आपको एक कहानी जहां है एक राजा और उसकी रा

आओ सुनाऊँ आपको एक कहानी
जहां है एक राजा और उसकी राजकुमारी
लाडली थी वो अपने माता-पिता की
प्यार भरी बातों से सभी का दिल जीत लेती
राजकुमारी की थी बहुत सहेलियाँ 
पर पिता से था एक अलग रिश्ता
बिना बोले सब समझते थे पिता
दुलारी की पुरी होती थी हर इच्छा
समय बीतता गया, बिटिया हुईं अब बड़ी
सभी ने कहा शादी की उम्र हुईं राजकुमारी की
पिता का मन उदास रहने लगा था
बिटिया कि बिदाई का ही ख्याल आता था
बर्दाश्त नहीं होती दुलारी से एक पल की दूरी 
अब वह किसी और की होने वाली थी
बेटी से पिता का हाल देखा नहीं जाता था
पिता से दूर रहना उसे भी मंजूर नहीं था
लेकिन जग की ये रीत ही न्यारी है
बेटियाँ पराया धन कहलाती आईं है
हर रिश्ता कभी न कभी ख़त्म होता है 
पर पिता - बेटी का नाता अमर होता है
हर लड़की अपने पति की रानी हो न हो
मगर पिता के लिए राजकुमारी ही रहती है

©kk_jazbaat
  #PARENTS #fatherhood #nojotohindi 
#poetry #poetrycommunity #HindiPoem  Sunita Pathania Poonam Suyal Amol M. Bodke Sita Prasad Saloni Khanna