Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज के इस पुरूष प्रधान समाज में स्त्रियाँ हर पल हर

आज के इस पुरूष प्रधान समाज में स्त्रियाँ हर पल हर लम्हा अपनी एक अलग पहचान बनाने की जद्दोजहद में हर एक पल ही एक नई लडा़ई लड़ रही है..
फिर वो लडा़ई किसी अपने से हो किसी गैर से हो या फिर खुद से ही क्यो न हो, लडा़ई जारी ही है..
ऐसे में एक त्रासदी झेलती है स्त्री जब उसे लड़ना होता है, समाज के कुछ असमाजिक तत्वों के हैवानियत और वासना से भरी गन्दी नजरों का...
किसी नारकीय स्थिति से कम नही होते वो पल , जब वो खुद पर महसुस करती है किसी के गिद्ध दृष्टी के स्पर्श का...
इस जहर को रोज पीती हैं स्त्रियाँ..
कभी आक्रोषित हो जाती हैं तो कभी मौन रह जाती है...
इन "कुछ" की वजह से किसी पर यकिन कर पाने या न कर पाने की असमंजस की लडा़ई लड़ती है स्त्रियाँ.. #nojoto #hindi #nojotohindi #aurat #stree #gandinajar
आज के इस पुरूष प्रधान समाज में स्त्रियाँ हर पल हर लम्हा अपनी एक अलग पहचान बनाने की जद्दोजहद में हर एक पल ही एक नई लडा़ई लड़ रही है..
फिर वो लडा़ई किसी अपने से हो किसी गैर से हो या फिर खुद से ही क्यो न हो, लडा़ई जारी ही है..
ऐसे में एक त्रासदी झेलती है स्त्री जब उसे लड़ना होता है, समाज के कुछ असमाजिक तत्वों के हैवानियत और वासना से भरी गन्दी नजरों का...
किसी नारकीय स्थिति से कम नही होते वो पल , जब वो खुद पर महसुस करती है किसी के गिद्ध दृष्टी के स्पर्श का...
इस जहर को रोज पीती हैं स्त्रियाँ..
कभी आक्रोषित हो जाती हैं तो कभी मौन रह जाती है...
इन "कुछ" की वजह से किसी पर यकिन कर पाने या न कर पाने की असमंजस की लडा़ई लड़ती है स्त्रियाँ.. #nojoto #hindi #nojotohindi #aurat #stree #gandinajar