Nojoto: Largest Storytelling Platform

सागर सी गहरी यारी मैने पाई हैं बहुमूल्य ये वो खजान

सागर सी गहरी
यारी मैने पाई हैं
बहुमूल्य ये वो खजाना
जो मैने कमाई हैं
कीमत इनकी लगा नहीं सकता कोई
दिल की धड़कने करती इनकी अगुवाई है
किस्मत वाले हम सब यारों 
यारी की मिसाल
काकरापार में हमने बनाई हैं 
किसी के लिए कुछ 
तो किसी के लिए कुछ होंगे
पर एक दूजे की हम परछाई हैं
सागर सी गहरी
यारी मैंने पाई है
बहुमूल्य ये वो खज़ाना
जो मैने कमाई हैं।।

©kanchan Yadav
  #यारो