Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या चल रहा है दिमाग में लूट-खसोट, झीन-झपट

White क्या चल रहा है दिमाग में 

लूट-खसोट, झीन-झपट, हाय- तौबा?

बड़ी बेचैनी है?

तो फिर क्यों जीते हो जिंदगी को दिमाग से? 

जियो ना जिंदगी को दिल से ।

अगर जीवन को दिल से जिओगे तो फिर दिमाग में चलेगा प्रेम, सहिष्णुता, शांति, प्रदान करने की भावना आदि।

फिर जीवन में बड़ा मजा आएगा।
बेचैनी भी नहीं होगी।
जीवन से ऊब और थकान भी कोसों दूर रहेगा।

©Ashoke Kumar Gupta
  #way_of_life