Nojoto: Largest Storytelling Platform

DEAR VIRAT KOHLI, आपको जन्मदिन की मुबार

DEAR VIRAT KOHLI,
          
आपको जन्मदिन की मुबारकवाद देने से पहले हम सब आपको इतना शुक्रिया कहना चाहते हैं, शुक्रिया हमारी दिवाली को इतना ख़ास बनाने के लिए दीपावली की पूर्व संध्या वाले मैच में एक पल के लिए तो दिए की लौ बुझ ही गयी थी,पर अपनी मेहनत और लग्न से जिस तरीके से आपने उसे संभाला उसके रौशनी के तले हम सब भारतीय मुस्कुराने लगे ।।

जन्मदिन मुबारक हो साहब आपकी मेहनत, आपकी उड़ान की सलाम आपके हर फैसले में आपके साथ खड़ी है हिन्द की आवाम ..👑👑

©Khyali Joshi #HappyBirthdayViratKohli
DEAR VIRAT KOHLI,
          
आपको जन्मदिन की मुबारकवाद देने से पहले हम सब आपको इतना शुक्रिया कहना चाहते हैं, शुक्रिया हमारी दिवाली को इतना ख़ास बनाने के लिए दीपावली की पूर्व संध्या वाले मैच में एक पल के लिए तो दिए की लौ बुझ ही गयी थी,पर अपनी मेहनत और लग्न से जिस तरीके से आपने उसे संभाला उसके रौशनी के तले हम सब भारतीय मुस्कुराने लगे ।।

जन्मदिन मुबारक हो साहब आपकी मेहनत, आपकी उड़ान की सलाम आपके हर फैसले में आपके साथ खड़ी है हिन्द की आवाम ..👑👑

©Khyali Joshi #HappyBirthdayViratKohli