Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्माइल प्लीज़ ========= बेटियों को सबसे बचाओ बचाने

स्माइल प्लीज़
=========
बेटियों को सबसे बचाओ
बचाने केलिए दीवारों में चुनवाओ
दीवार फाँद न जाएं 
पाँव में बेड़ियाँ पहनाओ
फिर एक दिन कन्यादान का पुण्य अर्जन हेतु
सरेआम नुमाईश लगवाओ।

स्माइल प्लीज़.... क्लिक...क्लिक...क्लिक...
लेफ्ट प्रोफाइल, राइट प्रोफाइल
कलर, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
कद लम्बा, शरीर पतला 
और रंग बना दो एकदम दूधिया जैसे मिल्क!

साथ में चस्पा दो सर्व गुण संपन्न वाला टैग
फिर हंस कर, बोल कर, चल कर दिखाओ
ट्रे में रखे समोसे की रेसिपी बताओ!
डिग्री से अँचार बनेगा या रोजगार
होगा वही जिसका ससुराल दिखायेगा फ्लैग।

जो भी फैसला हो मानना होगा
स्त्री होने की सबसे बड़ी दुविधा संभालना होगा
मन छटपटाए, घबराए या विद्रोही होने को उकसाए
सुनो मुस्कुराकर सारे भाव पी जाना
ए बिटिया हम भोगे हैं ना.... 
तुम भी भोग जाना!
✍ रागिनी प्रीत

©Ragini Preet #Hindi #Smile #poem #thought 

#Light
स्माइल प्लीज़
=========
बेटियों को सबसे बचाओ
बचाने केलिए दीवारों में चुनवाओ
दीवार फाँद न जाएं 
पाँव में बेड़ियाँ पहनाओ
फिर एक दिन कन्यादान का पुण्य अर्जन हेतु
सरेआम नुमाईश लगवाओ।

स्माइल प्लीज़.... क्लिक...क्लिक...क्लिक...
लेफ्ट प्रोफाइल, राइट प्रोफाइल
कलर, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
कद लम्बा, शरीर पतला 
और रंग बना दो एकदम दूधिया जैसे मिल्क!

साथ में चस्पा दो सर्व गुण संपन्न वाला टैग
फिर हंस कर, बोल कर, चल कर दिखाओ
ट्रे में रखे समोसे की रेसिपी बताओ!
डिग्री से अँचार बनेगा या रोजगार
होगा वही जिसका ससुराल दिखायेगा फ्लैग।

जो भी फैसला हो मानना होगा
स्त्री होने की सबसे बड़ी दुविधा संभालना होगा
मन छटपटाए, घबराए या विद्रोही होने को उकसाए
सुनो मुस्कुराकर सारे भाव पी जाना
ए बिटिया हम भोगे हैं ना.... 
तुम भी भोग जाना!
✍ रागिनी प्रीत

©Ragini Preet #Hindi #Smile #poem #thought 

#Light
raginipreet2127

Ragini Preet

New Creator