Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षको की एक पुकार, सैलरी पाना हमारा अधिकार *****

शिक्षको की एक पुकार, सैलरी पाना हमारा अधिकार
*******************************************
आज तक नही समझ आया ,
क्यो हर बार शिक्षक ही हैं सताया ,
शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हर जगह अपना कर्तव्य सिद्दत से निभाया,
इस भयानक महामारी में भी उसने न कदम पीछे हटाया,
की दिन रात मेहनत उसने पर सुर्खियों में कहीं उसका नाम तक न आया,
कईयों ने तो इसकी चपेट में अपने आप तक को गंवाया,
पीछे छोड़ परिवार अकेला रह गया,
सुन ये शिक्षक की असहनीय दास्तान,
मेरा तो कलेजा आ गया उफान,
पर कई लोगो के अभी भी बन्द पड़े हैं  कान,
क्यों ????नहीं उनकी मेहनताना का तुम करते हो भुगतान,
कब सुनोगे ??जब वो हो जायेगा बेजान,
कोई तो जाके उन्हें बताओ,
क्या हालत हैं शिक्षक की कोई उन्हें भी सुनाओ,
प्राचीन समय मे होता था जिस गुरु का गुनगान,
वर्तमान में वो अपने हक के लिए आज हो रहा वो परेशान,
कुछ नही मांगा हैं, अब बस लौटा दो उनका वेतनमान,
कृपया सरकार अब करो न देरी,
शिक्षकों की मेहनत देखो और लौटा दो अब उनकी सैलरी,
अब हम सबकी एक ही पुकार हैं,
हमारा मेहनताना, हमारी सैलरी हमारा अधिकार हैं,
हमारा मेहनताना, हमारी सैलरी हमारा अधिकार हैं।।।

✍️निशा( प्राथमिक शिक्षिका MCD)
 #सैलरी #शिक्षा #गुरु #शिक्षकदिवस
शिक्षको की एक पुकार, सैलरी पाना हमारा अधिकार
*******************************************
आज तक नही समझ आया ,
क्यो हर बार शिक्षक ही हैं सताया ,
शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हर जगह अपना कर्तव्य सिद्दत से निभाया,
इस भयानक महामारी में भी उसने न कदम पीछे हटाया,
की दिन रात मेहनत उसने पर सुर्खियों में कहीं उसका नाम तक न आया,
कईयों ने तो इसकी चपेट में अपने आप तक को गंवाया,
पीछे छोड़ परिवार अकेला रह गया,
सुन ये शिक्षक की असहनीय दास्तान,
मेरा तो कलेजा आ गया उफान,
पर कई लोगो के अभी भी बन्द पड़े हैं  कान,
क्यों ????नहीं उनकी मेहनताना का तुम करते हो भुगतान,
कब सुनोगे ??जब वो हो जायेगा बेजान,
कोई तो जाके उन्हें बताओ,
क्या हालत हैं शिक्षक की कोई उन्हें भी सुनाओ,
प्राचीन समय मे होता था जिस गुरु का गुनगान,
वर्तमान में वो अपने हक के लिए आज हो रहा वो परेशान,
कुछ नही मांगा हैं, अब बस लौटा दो उनका वेतनमान,
कृपया सरकार अब करो न देरी,
शिक्षकों की मेहनत देखो और लौटा दो अब उनकी सैलरी,
अब हम सबकी एक ही पुकार हैं,
हमारा मेहनताना, हमारी सैलरी हमारा अधिकार हैं,
हमारा मेहनताना, हमारी सैलरी हमारा अधिकार हैं।।।

✍️निशा( प्राथमिक शिक्षिका MCD)
 #सैलरी #शिक्षा #गुरु #शिक्षकदिवस