Find the Best शिक्षक दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशिक्षकदिवसपर शायरी,
Anushka Tripathi
शिक्षक ही शिक्षा सिखलाते पगडंडी पर राह बनाते अज्ञान शिष्य के जीवन में ज्ञानों का हैं दीप जलाते शिक्षक शिक्षा का अर्थ बताते और समाज में गर्व बढ़ाते अपने जीवन के अनुभव से अपने शिष्यों को समझाते शिक्षक ही विश्वास जगाते हर कठिन राह को पार कराते बेशक शिष्य परीक्षा देता लेकिन परिणामों तक शिक्षक ले जाते !!!! ©Anushka Tripathi #teachers_day #शिक्षकदिवस #Teachersday
#teachers_day #शिक्षकदिवस #Teachersday
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 No3291 शिक्षक दिवस सही मार्गदर्शन एक आशीर्वाद है गुरु का ज्ञान हमारे लिए प्रसाद है गुरु जीवन का आधार है गुरु से जीवन आबाद है गुरु शिष्य के जीवन मे ज्ञान की ज्योति को करते प्रज्वलित शिक्षक से सदा ज्ञान हम करते अर्जित हमारा जीवन गुरु को हो समर्पित शिक्षक को करते कोटि कोटि नमन शिक्षक ने अपने जीवन के कीमती पलो को देकर शिष्य के जीवन को संवारा हे गुरुदेव तीन लोक के देवताओ से भी ऊंचा स्थान तुम्हारा विद्या धन का दिया हमे उपहार मनशा यही हम गुरु के ना भूले उपकार यह जीवन सदैव रहेगा गुरु का कर्जदार शिक्षक दिवस मनाते रहे हर बार ये तुच्छ भेंट करो स्वीकार 5/9/2023 #स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #सुरमन_✍️ #शिक्षकदिवस #nojatopoetry
सुरमन_✍️ #शिक्षकदिवस #nojatopoetry
read moreMadhu Kashyap
तीनों लोक नवखण्ड में गुरू से बड़ा कोई नहीं जो हमें जीवन की राह दिखाऐ जो हमें जीवन के रास्तों पर चलना सिखाऐ जो माता-पिता से पहले आता वो जीवन में आदर ही पाते जो हमारे शिक्षक कहलाते। हैप्पी टीचर्स डे ©Madhu Kashyap हैप्पी टीचर्स डे #शिक्षकदिवस
हैप्पी टीचर्स डे #शिक्षकदिवस
read moreparwaaz
वक़्त और हालत ही सबसे बड़े शिक्षक हैं कीमत भले ही ज्यादा लेते हैं लेकिन सीख कमाल की देते हैं! ©Rajeev R.K #शिक्षकदिवस दिवस
#शिक्षकदिवस दिवस
read moreSKgujjarchauhan
बातें skgc की शिक्षक और विद्यार्थी का होता संबंध खास शिक्षक अपने विधार्थियों को sk देता है ज्ञान समान Teacher के पढ़ाएं हुए lessons को जो ध्यान सुन और समझ लेता है। जीवन में सफलता की सीढ़ियां वो सारी चढ़ लेता है। वैसे तो हम करते ही हैं अपने शिक्षकों को नमन। परन्तु Teacher day पर व्यक्त करना चाहिए special आभार और धन्यवाद मेरे सभी अध्यापकों को जिनकी वजह से मैं sk एक सफल इंसान हूं। Teacher's day की हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏🕉️skgc ✍️ ©SKgujjarchauhan #Teachersday #शिक्षकदिवस
Deepa Kandpal
❣️"शिक्षक दिवस"❣️ हमारे जीवन में सबसे पहले गुरु माता पिता हुए उसके बाद जिस भी व्यक्ति ने हमें हमारे जीवन में कहीं पर भी कभी भी कोई अच्छी शिक्षा संस्कार दिए हैं जिसे हमनें स्वीकारा अपने जीवन में अपनाया वह व्यक्ति भी हमारे उस वक्त गुरू हुए हैं शिक्षक दिवस के दिन अपने जीवन से जुड़े हर गुरुओं को मेरा हमेशा सादर प्रणाम है !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹 ©Deepa Kandpal #शिक्षकदिवस #शिक्षक #Teachersday #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #स्वरचित
#शिक्षकदिवस #शिक्षक #Teachersday #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #स्वरचित
read moreAshutosh Mishra
गुरु ही ब्रह्मा, गुरु ही विष्णु, गुरू ही गंगा जमुना है। बिना गरू जीवन जड़ है, गुरु की महिमा अपरम्पार। गरू ज्ञान दे सरल करें जीवन,करें,,,, भगवान से मिलने की राह आसान। संसार रूपी सागर में ज्ञान का दीप जला कर, सदमार्ग, परमार्थ,का ज्ञान दे, वैकुंठ की राह करें आसान। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं और बधाई। अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻 ©Ashutosh Mishra #शिक्षकदिवस हम सब जीवन भर किसी ना किसी से अक्सर कुछ ना कुछ सीखते हैं। फिर चाहे वो हमारी पहली गुरु माता पिता हो या हमें शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूल के सर, मैडम अर्थात जो हमें विद्या संस्कार और जीवन को सम-विसम परिस्थितियों में सहज रूप से जीना सीखाते है उन्हें हम गुरु कहते हैं माता पिता के बाद गुरू ही है जो हमारे जन्म को सफल बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। जय गुरुदेव 🙏🏻🙏🏻🌹 NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotothought
#शिक्षकदिवस हम सब जीवन भर किसी ना किसी से अक्सर कुछ ना कुछ सीखते हैं। फिर चाहे वो हमारी पहली गुरु माता पिता हो या हमें शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूल के सर, मैडम अर्थात जो हमें विद्या संस्कार और जीवन को सम-विसम परिस्थितियों में सहज रूप से जीना सीखाते है उन्हें हम गुरु कहते हैं माता पिता के बाद गुरू ही है जो हमारे जन्म को सफल बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। जय गुरुदेव 🙏🏻🙏🏻🌹 NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotothought
read moreSita Prasad
सद्गुरु साई कहते हो तुम साई, "मैं सेवक हूँ", तुम्हारी शिष्या मैं, तो कणमात्र भी नहीं! बस पालन करूँ मैं, नित सीखूँ जीना, तेरी कृपा की कृतज्ञ, मैंने तुझे ही अपना सर्वस्व माना! गुरू कृपा हर लेती हर मुश्किल, गुरूस्थान न कभी भूलें पायें, गुरू समर्पित हर जीवन धन्य, मौत आ जाए पर उनका साथ न जाए। ©Sita Prasad #शिक्षकदिवस poonam atrey -hardik Mahajan Lalit Saxena Anil Ray @Dil_E_Nadan Poonam Suyal Sunita Pathania kk_jazbaat Ajain_words M A Rana
#शिक्षकदिवस poonam atrey -hardik Mahajan Lalit Saxena Anil Ray @Dil_E_Nadan Poonam Suyal Sunita Pathania kk_jazbaat Ajain_words M A Rana
read more