White उदास मन की तलाश जाने क्यों आज मन इतना उदास है, जाने क्यों किसी से मिलने की आस है। उमंगें मन में हैं हिलौरें मार रहीं, एक प्यारे से दोस्त को हैं तलाश रहीं।। जाने क्यों आज मन इतना उदास है.... तमन्ना है मेरी भी खुलकर मुस्कुराने की, लेकिन मेरा मन ही मेरे साथ नहीं। जो बांट सके मेरे हर इक ग़म को, एक ऐसे दोस्त की मुझे तलाश है।। जाने क्यों आज मन इतना उदास है.... "निशा" ©Nisha Malik #उदास_मन