Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आँखों में उसका इन्तेज़ार अभी खत्म नहीं हुआ, मे

मेरी आँखों में उसका इन्तेज़ार अभी खत्म नहीं हुआ,
मेरे दिल में उसके लिए प्यार अभी खत्म नहीं हुआ।

जानता हूँ रास्ते में अभी काटें बहुत हैं,
मगर मन में विश्वास अभी खत्म नहीं हुआ।

पहले सा कुछ नहीं है अब हमारे दरमियान,
क्योंकि गलतफहमी का ज़हर अभी खत्म नहीं हुआ।

तुम्हारे लहजे में ही जवाब,मैं भी दे सकता हूँ,
पर मेरे अंदर संस्कार अभी खत्म नहीं हुआ।



                                                -लोकेश वो और उसका प्यार
मेरी आँखों में उसका इन्तेज़ार अभी खत्म नहीं हुआ,
मेरे दिल में उसके लिए प्यार अभी खत्म नहीं हुआ।

जानता हूँ रास्ते में अभी काटें बहुत हैं,
मगर मन में विश्वास अभी खत्म नहीं हुआ।

पहले सा कुछ नहीं है अब हमारे दरमियान,
क्योंकि गलतफहमी का ज़हर अभी खत्म नहीं हुआ।

तुम्हारे लहजे में ही जवाब,मैं भी दे सकता हूँ,
पर मेरे अंदर संस्कार अभी खत्म नहीं हुआ।



                                                -लोकेश वो और उसका प्यार
lokeshkumar5253

Lokesh kumar

New Creator