Nojoto: Largest Storytelling Platform
lokeshkumar5253
  • 209Stories
  • 49Followers
  • 1.7KLove
    24.8KViews

Lokesh kumar

believe in KARMA

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

और इसलिए भी नहीं देखता मैं तेरी आँखों में,
एक तो तेरी आँखें समंदर, 
ऊपर से मुझे तैरना भी नहीं आता।।

©Lokesh kumar #Memories

0 Love

54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

सज़ा ऐ मौत देते हैं हम,
दगा,गद्दारी,विश्वासघात हरगिज़ बर्दास्त नहीं हमको,

गुस्ताखी मोहोब्बत ने की थी,
इसीलिए जीवनदान दिया उनको।।

©Lokesh kumar #thinkingofyou
54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

मोहोब्बत से किताब लिखी थी,
किताब के साथ मोहब्बत भी नीलाम हो गयी।

©Lokesh kumar #BooksBestFriends
54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

कुछ बातें होंगी बताने को
पर बता नहीं पाए,
बता पाते तो अच्छा था...;

चल रही है जो बीमारी खुद को
उससे बचा नहीं पाए,
बचा पाते तो अच्छा था..;

पर यह कैसी मौत दी है
तूने उन्हें मेरे मालिक,

अंतिम गले लगाना चाहते थे उनको
उनके चाहने वाले पर लगा नहीं पाए,
लगा पाते गले तो अच्छा था.....।

©Lokesh kumar #Anhoni

8 Love

54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

ज्ञान दिया सम्मान दिया और दिया है प्यार,
नमन करूँ मैं गुरु चरण में एक नहीं कई बार।



अज्ञानी को ज्ञान वो देते, नाम को नई पहचान वो देते
लगें लड़खने कदम सफ़र में, तो नई ताकत और जान वो देते।

दुखों को हरते खुशी वो देते, कभी न बदले में कुछ लेते,
जला के खुद को तपा के खुद को, नई रोशनी प्रकाश वो देते।

हाँ, कभी डाँटते कभी डराते, कभी वो आँख दिखाते हैं,
पर नाम शिष्य का अमर हो जग में, बस यही बात वो चाहते हैं।

गुरु से बढ़कर न कोई जग में, गुरु कश्ती पार लगाता है,
शत प्रतिशत सच बात है ये, की गुरु ही भाग्य विधाता है।

वो सारथी को रथी बना दे, रथी को महारथी बना दे,
अपने ज्ञान की गंगा से वो, पानी को भागीरथी बना दे।

अंधकार से निकाल के हमको, नई राह दिखलाते हैं,
इसलिए भगवान से पहले, गुरुवर पूजे जाते हैं,
गुरुवर पूजे जाते हैं...।

©Lokesh kumar #Teachersday 
#Nojoto
54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

बिछड़ते समय मैं ना रोता तो अच्छा था,
हिर्ज़ की रात सोया होता तो अच्छा था,

तुमने वो खोया जो बस तुम्हारा ही था,
मैं भी कुछ पाकर खोता तो अच्छा था ;

तुम्हारी एक हँसी पर गवाँ दिया मैंने सब,
कुछ बचा कर रखा होता तो अच्छा था,

यूँ तो चाँद में भी दाग होता है निहाल,
पर तेरा दामन बेदाग होता तो अच्छा था....।

©Lokesh kumar #SuperBloodMoon
54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

यूँ जो चूम लेती है तेरे गाल तो कभी होंठों को,
अपनी ज़ुल्फ़ों से कहो कि अपनी हद में रहें....।

©Lokesh kumar #WallPot

8 Love

54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

'तुम लड़की हो ज्यादा मत बोलो,
माँ ने हर बार 'चुप' हो जाना सिखाया,
'घर की इज्जत हो जवाब न दो' कहकर,
पिता ने अत्याचार सहना सिखाया,

'स्त्री हो खुद को ढाँक कर रखो'
पति ने मुझको पर्दा सिखाया,
'बाहर का मौहोल खराब है बहना'
भाई ने कैद होके रहना सिखाया,

बात तो सबकी सही है पर,
एक बात मैं कभी समझ नहीं पाई,
समाज ने सारी बंदिशें,
लड़कियों के लिए ही क्यों बनाई?

क्यों नहीं कोई लड़कों को मर्यादा में रहने को कहता है?
क्यों नहीं कोई लड़कों को नज़रें झुका के चलने को कहता है?
क्यों बेवजहा हम पर ही तेज़ाब फ़ेका जाता है?
क्यों 80 वर्ष की औरत का भी बलात्कार हो जाता है?

क्यों जन्म से पहले ही हमको मृत्युलोक भिजवाते हो?
जन्म अगर मिल जाये तो क्यों कूड़े में फिकवाते हो?
क्यों बस हमारी शिक्षा पर ही रोक लगाई जाती है?
क्यों बाहर हमारे जाने पर ही टोक लगाई जाती है?

क्यों त्रेता हो या द्वापर हो अपमान हमारा होता है,
कभी अग्नि परीक्षा से गुज़रें,
कभी वस्त्र हरण तक होता है।।

©Lokesh kumar #Nojoto 
#NationalSimplicityDay
54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

देश की आज़ादी की खातिर ,
वीरों ने बलिदान दिया,
तोड़ गुलामी की जंज़ीरें,
तन-मन-धन कुर्बान किया,

                                          एक से एक मिला के कंधा,
                                          वीरों ने हूँकार भरी,
                                          हिली नीव अंग्रेजों की,
                                          अम्बर में काली घटा घिरी,
एक-एक सेनानी ने,
विध्वंश तांडव कर डाला,
अंग्रेजों का लोहा छीनकर,
अंग्रेज़ो में ही भर डाला।

                                          वो भारत शूर वीर,
                                          स्वतंत्र देश को करा गए,
                                          अंग्रेजों की सेना को,
                                          वीर सिपाही हरा गऐ।
धन्य देश के वीर सिपाही,
धन्य देश के सेनानी,
मरते दम तक याद रखेगें,
हम सभी तुम्हारी कुर्बानी।

©Lokesh kumar #Nojoto 

#Independence2021
54207a9c7e2fb44976816a00d635520b

Lokesh kumar

मैं विष्णु हूँ, मैं राम हूँ,
मैं द्वापर का श्याम हूँ,
                                         नरसिंह भी मैं हूँ,
                                         नारायण भी मैं हूँ,

हाँथ अपने परशु लिए,
मैं ही परशुराम हूँ,

                                         मैं ही हर क्षण में हूँ,
                                         मैं ही कण-कण में हूँ,

कुरुक्षेत्र की भूमि के,
उस रण में भी मैं ही हूँ,

                                           कर्ता भी मैं ही हूँ
                                           भर्ता भी मैं ही हूँ,

सृष्टि के सृजन का,
सृजनकर्ता भी मैं ही हूँ,

                                          मैं ही शुरुआत हूँ,
                                          मैं ही सबका अंत हूँ,

समेटे हुए हूँ जिसको,
वो ब्रह्माण्ड अनंत हूँ।

©Lokesh kumar #nojoto

nojoto

8 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile