Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटी-छोटी आँखों में कुछ ख़्वाब सुनहरे सजते है थो

छोटी-छोटी आँखों में 
कुछ ख़्वाब सुनहरे सजते है 
थोड़ी उम्मीदें और बहुत से अरमान पलते हैं 
पर धीरे-धीरे गुज़रता है समय 
होता है हकीक़त से सामना 
एक-एक कर के टूटते हैं ख़्वाब
और उन ख़्वाबों के किरचें 
आँखों में  नहीं दिल में चुभते हैं।

©K.Shikha
  #Safar_zindagi_ka