Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो आधी जवानी पार कर, सूती साड़ी पहने ; तर्जनी से

वो आधी जवानी पार कर, 
सूती साड़ी पहने ;
तर्जनी से अपनी बिंदी ठीक करते हुए, 
खिलखिलाके हंसती है, 
बेबाक सी;
बेफिक्री में;
अपने चेहरे की महीन झुर्रियों को दिखाते हुए, 
काले जुल्फों के बीच कुछ चांदी सी चमकते सितारों जैसे बाल लहराते हुए, 
अपने ललाट पर अनुभवओं की लकीरें उभारते हुए, 
उन तमाम बातों को झुठलाते हुए, 
जो कहते हैं खूबसूरती उम्र की मोहताज होती है;
दिल खोल के हँसती है..

©Aditi Sinha
  #हँसी