तस्वीर अक्सर मन में उत्पन्न, भाव को दर्शाती है, हसीन और कुछ गुज़रे हुए, पलों की याद दिलाती है। तस्वीरें देखकर कल्पना की दुनिया में खो जाते हैं, सुषुप्त अवस्था को, तत्क्षण जागृत कर जाती है। " साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता " (Post 16) सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा "नमस्कार" 🎀 आप सभी से मेरा निवेदन है शीर्षक को ध्यान में रखते हुए अपनी बहुमूल्य रचनाएं लिखे ।