Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे मतलब तो है लेकिन मतलबी नहीं हूँ मैं अपने दिल

तुझसे मतलब तो है लेकिन मतलबी नहीं हूँ मैं
अपने दिल से पूछ कमबख्त अजनबी नहीं हूँ मैं

बहुत जान जान करते थे मुझे जानने वाले कभी
उनके जहान में जाकर देखा तो कहीं नहीं हूँ मैं

मुझसे राबता रखने वाले मेरा रसूख समझते हैं
जहाँ अहम या वहम होता है बस वहीं नहीं हूँ मैं

बदनाम है 'सनम'अपनों में, ग़लती इतनी है के 
के हर ग़लत करने वाले के लिए सही नहीं हूँ मैं

जिन्दा हूँ तभी ना, देख-सुन कर मुँह खुल जाता है
ख़ामोश रहकर सब सह जाऊँ सुनो नबी नहीं हूँ मैं

कविता, शेर, ग़ज़ल क्या है मुझे कुछ नहीं मालूम 
बस अपनी बात कहता हूँ यार कोई कवी नहीं हूँ मैं 
© technocrat_sanam 
 #नबी = ख़ुदा (God) 
कवी = #कवि (poet) 
#रसूख = ताकत (influence) 
#राबता = सम्बंध (relation) 

मतलब तो है तुमसे मगर मतलबी नहीं हूँ मैं
अपने दिल से पूछ सनम अजनबी नहीं हूँ मैं
तुझसे मतलब तो है लेकिन मतलबी नहीं हूँ मैं
अपने दिल से पूछ कमबख्त अजनबी नहीं हूँ मैं

बहुत जान जान करते थे मुझे जानने वाले कभी
उनके जहान में जाकर देखा तो कहीं नहीं हूँ मैं

मुझसे राबता रखने वाले मेरा रसूख समझते हैं
जहाँ अहम या वहम होता है बस वहीं नहीं हूँ मैं

बदनाम है 'सनम'अपनों में, ग़लती इतनी है के 
के हर ग़लत करने वाले के लिए सही नहीं हूँ मैं

जिन्दा हूँ तभी ना, देख-सुन कर मुँह खुल जाता है
ख़ामोश रहकर सब सह जाऊँ सुनो नबी नहीं हूँ मैं

कविता, शेर, ग़ज़ल क्या है मुझे कुछ नहीं मालूम 
बस अपनी बात कहता हूँ यार कोई कवी नहीं हूँ मैं 
© technocrat_sanam 
 #नबी = ख़ुदा (God) 
कवी = #कवि (poet) 
#रसूख = ताकत (influence) 
#राबता = सम्बंध (relation) 

मतलब तो है तुमसे मगर मतलबी नहीं हूँ मैं
अपने दिल से पूछ सनम अजनबी नहीं हूँ मैं