तुम मेरी मासूमियत को गलत मत समझना मैं बस थोड़ी सी नादान हूं खुदके बारे में कभी कभी बहुत कुछ बताती हूं पर सच तो यह है मैं खुद से ही अंजान हूं फैसले और फासले लेने में वक्त की कमी सी रखती हूं फिर उन्ही फैसलों पर खुद ही संदेह भी करती हूं परेशान तुम हो सकते हो मुझसे इतना यक़ीन तो है खुद पर पर तुम इस सब को मेरा बचपना समझकर ठहर जाना मेरी सही और गलत की बीच की कड़ी से थोड़ी अनबन सी रहती है गर थोड़ा सा वक्त हो तुम पर तो उसे भी सुलझा जाना ©Anushka #aboutme #Nadani #selflove #Mistakes