Nojoto: Largest Storytelling Platform

sunset nature गलती हमारी थी, इल्जाम भी हम पर थे, अ

sunset nature गलती हमारी थी, इल्जाम भी हम पर थे,
अफ़सोस कि दूर जाने के, फरमान भी हम पर थे।

नहीं होती, इंतज़ार की कोई कीमत,
अब क्या कहें, जो उठे, वो सवाल भी हम पर थे।

माना कि मेरी कीमत, समझी नहीं थी तुमने,
पर तुमको सर चढ़ाने के, इल्ज़ाम भी हम पर थे।

माना कि मेरी यारी, न रास आई तुमको,
पर दरारों को भरने के, इम्तहान भी हम पर थे।

🍁🍁🍁

©Neel
  इम्तहान 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator

इम्तहान 🍁 #शायरी

1,584 Views