उसके हाथो से अपना हाथ मिलना, गुड मॉर्निंग good इवनिंग का बहाने बनाना, कड़कते बदलो पर भी स्कूल को जाना, ये सोच की उसका फिर दिख जाना, वो न आए तो उदास हो जाना, स्टूडेंट होकर भी sunday का रास न आना, उसके पास जाकर अपना टिफिन को खाना, वो डांटे तो भी मुस्कुराना, उसकी खामोशी से पर घबराना, परीक्षा हाल में उसके करीब जाना, उसको कोई ans बताना, फिर ये सोचना की ऐसे करके उसपर इंप्रेशन जमाना, फिर उसका कोई रिएक्शन न आना, फिर अगले प्रयास पर लग जाना, कितना मुश्किल है यारो, 8वी कक्षा में किसी से प्यार हो जाना,,,,। ©Devraj singh rathore #Gulaab #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #devvani #bestyqhindiquotes #Love