Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो पूछता है मुझसे कि, मोहब्बत क्या होती है?? मेरी

वो पूछता है मुझसे कि, मोहब्बत क्या होती है??
मेरी नज़र में मोहब्बत ये होती है की ....


जिस्म से शुरू हो कर जिस्म पर ही ख़त्म हो जाए जो 
और जिस्म तक ही महदूद रह जाए जो, 
वो मोहब्बत, मोहब्बत नहीं होती।

मोहब्बत क़द्र और एहसास कि वो दौलत है 
जो हर किसी की क़िस्मत नहीं होती।
 
ऐसी मोहब्बत किसी को मिल जाए अगर,
 तो उसे चाहिए कि उस मोहब्बत की बहुत क़द्र करे,
क्यूॅंकि अक़ीदत के साथ मोहब्बत हर किसी को नहीं मिलती। 

और अक़ीदत के साथ मोहब्बत किसी से हो जाए अगर,
फ़िर वो मोहब्बत रूह से जुड़ जाती है,
 सिर्फ़ जिस्म तक महदूद नहीं रहती ।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#Aqiidat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#5june