White #मेरे_ख़ाब तुझमे बचपना हो, मुझे अच्छा लगेगा, तुम जी भर के बचपना जिओ, मुझे सुकून देगा !! मग़र तुम्हारा बचपना मुझ तक सीमित हो,, मेरे मन मे खयाल है, तुम बच्चों की तरह रहो, मैं बूढ़ों की तरह साथ टहल लूँगा,, लेकिन तुम उंगली कभी छोड़कर न। भागो !! मैं साथी हमराही रहकर देखना चाहता हूं, मैं तुझे शेरनी बनते देखना चाहता हूं ; शेरनी को जानते हो न, अकेले घूमती है, कोई आंख उठाकर देख भी दे तो खा जाती है !! तुम समझ रहे हो न मेरी भावनाओं को,, की मैं तुम्हे कैसे रखना चाहता हूं !!! ©Anoop Mohan #Sad_shayri