Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं करूँ बात भी तेरी तो जैसे मुलाक़ात हो जाये मैं

मैं करूँ बात भी तेरी तो
 जैसे मुलाक़ात हो जाये
मैं भर दूं रंग ख़्वाबों में
 की हसीन ये रात हो जाये
मैं तन्हा हूँ, अकेला हूँ 
मगर कोई बात नहीं लेकिन
अगर समझाऊँ दिल को तसल्लियों से
 तो खुद से घात हो जाये

©paras Dlonelystar
  मैं करूँ बात भी तेरी तो
#standAlone #parasd #बात #मुलाक़ात #ख़्वाब

मैं करूँ बात भी तेरी तो #standAlone #parasd #बात #मुलाक़ात #ख़्वाब #शायरी

455 Views