Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक प्यास जगाई है तेरे दिल में, जिस प्यास के लिए मे

इक प्यास जगाई है तेरे दिल में,
जिस प्यास के लिए में भी प्यासा हूं,
फूल की खुशबू सुंघाकर,
चाकलेट की मस्ती चखाकर,
स्वपनों का प्रस्ताव बिछाकर,
और टेडी के मखमली बदन से छूकर,
तेरे फूल से कोमल होंठों को छू कर,
तेरे दिल को भरमाया है,
तब कहीं जाकर,
यह आज का दिन आया है।

©Harvinder Ahuja #आलिंगन दिवस SURAJ PAL SINGH bhumika rani Anshu writer Shiv Shilpi narendra bhakuni