White एक हार जरूरी है जीवन में एक हार जरूरी है जीवन में, एक जीत जरूरी है जीवन में। हार से संवरना सीखोगे तुम, जीत से निखरना सीखोगे तुम। हार जलाएगी आग में, जीत देगी उड़ान को राग में। हार से सहनशील बनोगे तुम, जीत से खुद को पहचानोगे तुम। हार धैर्य सिखाएगी, जीत विश्वास जगाएगी। इसीलिए हार जरूरी है जीवन में, एक जीत भी जरूरी है जीवन में। हार और जीत हैं जीवन के रंग, इन्हीं से सजे हैं जीवन के संग। इनसे ही उत्साह मिलता है जीवन में, सपनों को आकार मिलता है जीवन में। चढ़ते रहो छोटी-छोटी सीढ़ियाँ, ऊँचा शिखर पाओगे जीवन में। संघर्ष से जो निखर जाएगा, हर मुकाम पाएगा जीवन में। निरंतर चलते रहना पथ पर, लक्ष्य जरूरी है जीवन में। ना मिले गर कोई साथी राह में, अकेले ही बढ़ते रहना जीवन में। चढ़ते रहो शिखर की ओर, छोटों को देना स्नेह और सम्मान। गिरो तो जल-सा निर्मल रहना, सदैव शीतल रहना जीवन में। संघर्ष ही सार है जीवन का, रुकने से पहले सोचना जरा। जो ठहर गया, वो हार गया, चलते रहो, जीत है जीवन में। ©theABHAYSINGH_BIPIN #एकहारजरूरीहैजीवनमें एक हार जरूरी है जीवन में, एक जीत जरूरी है जीवन में। हार से संवरना सीखोगे तुम, जीत से निखरना सीखोगे तुम। हार जलाएगी आग में,