Nojoto: Largest Storytelling Platform

शहर की आबोहवा इतनी बदनाम क्यों है रिश्तों में जहर

शहर की आबोहवा इतनी बदनाम क्यों है
रिश्तों में जहर की कड़वाहट आम क्यों है

जी रहे है सभी अकेलेपन का बोझ लेकर
सिमटकर हुआ आदमी अब गुमनाम क्यों है

शरीफों की तरह गर रहते सब इस मुल्क में
फिर औरतों की इज्जत होती नीलाम क्यों है

उसको जम्हूरियत ने बिठाया जब गद्दी पर
उसके फैसलों से फिर मचा कोहराम क्यों है

दफ्न कर दिया जब गुजरी जिंदगी को संजय
जुबां पर अक्सर आता उसका ही नाम क्यों है

©संजय श्रीवास्तव #GateLight
शहर की आबोहवा इतनी बदनाम क्यों है
रिश्तों में जहर की कड़वाहट आम क्यों है

जी रहे है सभी अकेलेपन का बोझ लेकर
सिमटकर हुआ आदमी अब गुमनाम क्यों है

शरीफों की तरह गर रहते सब इस मुल्क में
फिर औरतों की इज्जत होती नीलाम क्यों है

उसको जम्हूरियत ने बिठाया जब गद्दी पर
उसके फैसलों से फिर मचा कोहराम क्यों है

दफ्न कर दिया जब गुजरी जिंदगी को संजय
जुबां पर अक्सर आता उसका ही नाम क्यों है

©संजय श्रीवास्तव #GateLight