Nojoto: Largest Storytelling Platform

"इश्क़ तो नहीं" सुनो ना, तुम्हारा इश्क़ तो नहीं म

"इश्क़ तो नहीं"

सुनो ना, तुम्हारा इश्क़ तो नहीं मैं,
सुकून मगर बनना चाहता हूँ|

जब भी ख़ुद को अकेला मैंने पाया था,
अपनी प्यारी सी मुस्कान ले, तु चला आया था,
ना समझा था मैं कुछ, ना तूने समझाया था,
बस सब कुछ छोड़ तूने मेरा साथ निभाया था|

तेरे जैसी प्यारी मुस्कान न है मेरी, 
पर फ़िर भी मुस्कराता, तेरे पास आया हूँ, 
तेरी खामोशी को सुनने की चाहत मेरी, 
मैं बस खामोश लफ्ज़ को जुबान देने आया हूँ|

कुछ कह दो चुपचाप जो मैं सुन लूँ, 
फिर मुस्कुरा दो, जिसे मैं ख़ुद में बुन लूँ, 
मुस्कुरा दूँगा फिर मैं भी संग तेरे, 
इश्क़ से गहरा है कुछ, जो है बीच तेरे-मेरे|

सुनो ना, तुम्हारा इश्क़ तो नहीं मैं, 
सुकून मगर बनना चाहता हूँ| This is a special poem where it has been tried to make you understand that sometimes few relationships are beyond love.. They are not bounded by any word.. For that special yet crazy yet most trustful person of your life.. 

#इश्क़तोनहीं #vineetvicky #julyvibes #मुस्कान #yqdidi #कारवाँ #you&me
"इश्क़ तो नहीं"

सुनो ना, तुम्हारा इश्क़ तो नहीं मैं,
सुकून मगर बनना चाहता हूँ|

जब भी ख़ुद को अकेला मैंने पाया था,
अपनी प्यारी सी मुस्कान ले, तु चला आया था,
ना समझा था मैं कुछ, ना तूने समझाया था,
बस सब कुछ छोड़ तूने मेरा साथ निभाया था|

तेरे जैसी प्यारी मुस्कान न है मेरी, 
पर फ़िर भी मुस्कराता, तेरे पास आया हूँ, 
तेरी खामोशी को सुनने की चाहत मेरी, 
मैं बस खामोश लफ्ज़ को जुबान देने आया हूँ|

कुछ कह दो चुपचाप जो मैं सुन लूँ, 
फिर मुस्कुरा दो, जिसे मैं ख़ुद में बुन लूँ, 
मुस्कुरा दूँगा फिर मैं भी संग तेरे, 
इश्क़ से गहरा है कुछ, जो है बीच तेरे-मेरे|

सुनो ना, तुम्हारा इश्क़ तो नहीं मैं, 
सुकून मगर बनना चाहता हूँ| This is a special poem where it has been tried to make you understand that sometimes few relationships are beyond love.. They are not bounded by any word.. For that special yet crazy yet most trustful person of your life.. 

#इश्क़तोनहीं #vineetvicky #julyvibes #मुस्कान #yqdidi #कारवाँ #you&me

This is a special poem where it has been tried to make you understand that sometimes few relationships are beyond love.. They are not bounded by any word.. For that special yet crazy yet most trustful person of your life.. #इश्क़तोनहीं #vineetvicky #julyvibes #मुस्कान #yqdidi #कारवाँ #you&me