आपका जन्म दिन यार हमें याद है। आप सलामत रहो यही फ़रियाद है। मोहब्बत, तमन्ना, चाहत क्या कहूं। हमारे रिश्ते की कहां कोई मियाद है। वफ़ा - बेवफाई मैं कुछ नहीं जानता हूं। आपके दम पे मेरे इश्क़ की बुनियाद है। इस बात की तुन्हें ख़बर नहीं होगी कि। तुम्हारे होने से ही ये ज़िंदगी आबाद है। ये जश्न-ओ-जुनूं, ये बज़्म-ए-रौशन देख। दिल -ए- जहां मेरा आज बहुत शाद है। आप मुआफ़ करना मेरी हर भूल को। सुनो जय महबूब, अगर वो शय्याद है। 💗अदिति विश्वकर्मा 💗 💗AdiJai 💗 ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" happy Birthday #Wish #Janmdin #mylife #mylove #mjaivishwa