बहुत बड़ा गुनाह है किसी को अपने दिल की बात कहना, सुनने और समझने में गहरा फर्क होता है, बस कहा कि मिलना है तुमसे, पसंद है तुम्हारी कई बातें, यूँ अनजान हुए कि जाने उस बात का क्या मतलब होता है, एक बेरूखा सा जवाब दिया है 'तेज', बड़ी नज़ाकत के साथ वो भी, 'बहुत मसरूफ हूँ, देखते हैं'... सच्ची ख्वाहिशों का हश्र हमेशा ये ही होता है #shayari #poetry #dilkibaat #tej #hashr #khwahish #heartbeat #pondering