Nojoto: Largest Storytelling Platform
tejeshwarnanda2027
  • 395Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Tejeshwar Nanda

लफ़्ज़ों में ज़िन्दगी तलाश लेता हूँ, असल ज़िन्दगी में लफ़्ज़ों की कीमत कहाँ रह गई है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

मैं ठहरा खुली क़िताब सा,
तुम अव्वल दरजे की अनपढ़ प्रिये,
सामने खड़े इन्सान की मानसिक स्तिथि उजाड़, 
तुम देतीं घंटों मनोवैज्ञानिक से प्रवचन प्रिये,
समान हक़ के हित में मुहिम चलाती तुम,
इंसानियत से हो अनभिज्ञ प्रिये।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #kavita #love #life #feelings #emotions
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

मैंने देखा है अपनी रूह को यूँ कसमसाते हुए,
सिर्फ़ दिखावे के लिए नकली रावण जलाते हुए,
जब आस पास इतने राक्षस खुले फिरते हों,
जिन्हें शर्म नहीं आती दरिंदगी दिखाते हुए,
हाँ थे राम मर्यादा पुरुषोत्तम, पर लंका नरेश भी ब्रह्मज्ञानी थे,
वरना कौन देता है दुश्मन को ज्ञान, मृत्यु शैय्या पे जाते हुए,
बस करो यूँ ख़ुद को तसल्ली देना, ग्लानि नहीं होती तुम्हें यूँ अधूरा दशहरा मनाते हुए,
कई हैं लंका आज, ना जाने कितने कंस हैं,
मेरा देश जलाने को निकाले हुए दंश हैं,
पर मैं लिखता रहूँगा, ज़हर भरे शब्दों के बाण,
ज़ुल्म पे कई बार मैंने देखा है इन्हें तांडव ढाते हुए।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #inspiration #truth #love #ram #ravan
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

काग़जों का ज़माना गया 'तेज',
अब लफ़्ज़ों की उम्र सिर्फ़ एक डिलीट की मोहताज रह गई है।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #phone #life #words #lafz #zindagi
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

तुम गाना मत गाया करो यार, तुम्हारी आवाज़ ज़हन में कुछ यूँ बस जाती है कि और कुछ सुनाई देना बंद हो जाता है। जाने कैसे हर लफ्ज़ को इतनी ख़ूबसूरती से निभाती हो, जैसे सिर्फ़ तुम्हारे लिए ही लिखे गए हों। उस दिन भी लिफ्ट में गुनगुनाती तुम, मेरी तरफ एकटक देख रहीं थीं, इस इंतजार में कि मैं क्या करता हूँ। मैंने सबके उतरने का इंतजार किया और जैसे ही हम अकेले हुए, तुम्हें अपनी ओर इस कदर खींचा मानों तुम्हारे हर सुर में सुर मिलने की ख़्वाहिश सिर्फ़ हमारे होठों के मिलने से ही पूरी होगी। यकीन मानों, वो लम्हा आज भी मेरे बदन में सिहरन दौड़ाने में उतना ही सक्षम है जितना तब था जब हमने उसे साथ जिया था। मेरी हर साँस को इतना महफूज़ रखने के लिए शुक्रिया। हमेशा सिर्फ़ तुम्हारा, क़ामयाब शायर।  #tej #roadsihavetraveled #love #kahani #heart #romance #passion #feelings
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

तल्ख़ झुलसती गर्म दोपहरों से हटकर, इस सितंबर की ख़ूबसूरत हल्की ठंडी रात ने कुछ यूँ अपने पहलू में लिया जैसे मेरी सारी परेशानियाँ कोहरे की चादर में गुम हो गई हों। ये कोहरा, उसमें से कभी-कभी दिखता चाँद और मेरे पसंदीदा गानों की फ़ेहरिस्त, वक़्त को थाम देने के लिए काफ़ी हैं। कुछ उसी तरह जैसे पुरज़ोर मोहब्बत का आगोश, हर दुःख को कुछ देर के लिए भुला देता है।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #love #winter #music #feelings #emotions
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

मेरे हर लफ़्ज़ को इतना ग़ौर से पढ़ने की ज़रूरत नहीं,
ये अब तुम्हारी कहानी नहीं कहते,
कई महीनों बीत गए उदासी में,
सूख चुके वो आँसू जो रोज़ थे बहते,
दिल टूटने की आवाज़ मेरे अपनों को बखूबी सुनाई दी थी,
वो बेगाने ही हैं जो आज भी दूर हैं रहते,
घर तो दोनों की ख़ातिर सजाया था मैंने,
मग़र ख़ुश हूँ कि इसमे अब तेरे झूठ नहीं रहते  #shayari #tej #roadsihavetraveled #love #lostsoul #life #feelings #emotions
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

The most beautiful thing about books is that they let you weave a world around you where you are extremely happy and content, with absolutely no judgement. Every page has a new feeling attached to it, to the extent that if you're reading about wandering into a meadow, you can really smell the fresh air around you even when you're lying in your bed comfortably snuggled under your blanket. The cherry on the cake is your favorite music playing in the background, relaxing you and relieving you of all the stress built up from over thinking you try so hard to avoid.  #tej #roadsihavetraveled #life #feelings #emotions #musings #books #music
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

पिछले कुछ दिनों में इतना तो मालूम चला है 'तेज',
इंसान अब वक़्त से भी जल्दी बदल जाते हैं,
तेरी सीरत नहीं बदलती, तेरे इरादे नहीं बदलते,
बदलते हैं इनके मनसूबे, इनके किरदार बदल जाते हैं।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #lostsoul #life #feelings #emotions #truth
821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

इक फ़ितूर है जो मुझे साथ लिए जा रहा है,
हर जुमले, हर कसीदे के ज़ख्म सिए जा रहा है,
अपनों की तलाश कई ग़ैरों के आगोश में ले गई मुझे,
कोई उसका सबब अब भी सूद समेत दिए जा रहा है,
कई मर्तबा गुज़ारिश की है मैंने, 
मग़र ये दिल नामुराद अपनी ही पसंद की किए जा रहा है,
राह का पता है, ना मंज़िल का इल्म तुझे,
'तेज' क्यूँ फ़िर यूँ बेबाक हुआ जिए जा रहा है।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #life #journey #thoughts #love #heart

shayari #Tej #roadsihavetraveled life #Journey thoughts love #Heart

821a9ef154d8d77b03214eba3e280b26

Tejeshwar Nanda

मैं तुमसे बात नहीं करता, 
वो मोहब्बत याद नहीं करता, 
चाहे कैसे हों हालात, 
अनगिनत उमड़ते हों जज़्बात, नहीं करता,
टूट गया वो भ्रम, ज़िन्दा हूँ अब बिन तेरे,
जैसे तेरी थी ना कोई हस्ती, ना थी कोई औकात,
कभी भूले से ग़र आ जाती है तेरी बेवफ़ाई दर पर, 
बंद रखता हूँ किवाड़, तेरा दीदार नहीं करता, 
मैं तुमसे बात नहीं करता, वो मोहब्बत याद नहीं करता।  #shayari #tej #roadsihavetraveled #love #emotions #feelings #relationship #pyaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile