Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ दिनों पहले, वैज्ञानिकों ने बताया, “पिछले वर्ष

कुछ दिनों पहले, वैज्ञानिकों ने बताया,
“पिछले वर्ष पृथ्वी का औसत तापमान 
1.48 डिग्री से बढ़ गया है, 
कुछ दिनों के लिए 2 डिग्री से भी अधिक रहा!” 😓

जो सीमा वर्ष 2100 तक नहीं पार होनी चाहिए थी, 
उसको हमने 2023 में ही पार कर दिया,
और निश्चित है कि 
2024 में बात और बिगड़ेगी।



धरती फट रही है, 
आसमान गिर रहा है, 
आप सो तो नहीं रहे?

©RV_Creation
  #climate