Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बूंद एक कहानी सुनाती हैं, सृजनशीलता की परिभाषा

हर बूंद एक कहानी सुनाती हैं,
सृजनशीलता की परिभाषा बताती हैं।
जब मिट्टी पर गिरकर आवाज़ उठाती हैं,
हर्ष-उल्लास फैलाती हैं ये बरसाती बूंदे संगीत सहित यार।

पेड़ों को हरी-भरी करती हैं ये पानी की बूंदें,
प्रकृति को नयी जीवनशक्ति से भर देती हैं।
जब मन में आत्म-संयम की बारिश होती है,
अनन्त आनंद फैलाती हैं ये बरसाती बूंदे संगीत सहित यार।

©aditi jain
  #Ambitions #बूंद  AK Haryanvi Chouhan Saab Senty Poet Biru Paswan SMA voice group