दुनिया में जो चाहो ,हमेशा तुमको नही मिलता शाख से टूटा हुआ फूल,फिर नही खिलता। बेसहारों की मदद करने से भी मिलता है खुदा हमेशा मंदिर, मस्जिद या गिरजा में खुदा नही मिलता धोखा मिलता है हमको हमेशा अपनो से ही धोखा कभी भी गैरों से नही मिलता जैसा दिखाई दे वैसा हो ज़रूरी तो नही आसमां कभी ज़मीन से नही मिलता आज़मा के तुम मुझको एक बार तो देख लो फिर न कहना कि सच्चा चाहने वाला नही मिलता कोशिश हज़ार कर चुका भूल जाओ तुझको पर भूलने का कोई बहाना नही मिलता कोशिश में हूँ लिखूँ कुछ ऐसा जो बेहतरीन हो कभी रदीफ़ नही मिलता,कभी काफिया नही मिलता #5thquote