Nojoto: Largest Storytelling Platform

हैं उम्मीद एक एक कतरा है जुनु आखरी सांस तलक बाकी ह

हैं उम्मीद एक एक कतरा
है जुनु आखरी सांस तलक बाकी
है आसमां तक तेरी रहमत
है हवा में तेरे साकी
मैं खोजु किसे जो खुद को खोज रहा
मंजिल थी मुझमें
और पता मैं पुछ रहा
हर कदम कदम तू मेरा ढंग हुआ
आ छू लू तूझे तू मुझे आ मिल जा रहा
दरियाँ से मिलके बादल कब हुआ जुदा
चेहरे चेहरे पर तेरा अक्स हाजिर है
हार गया मैं सब कुछ तुझे पाने को
क्या ये हारना मेरा तेरे काबिल है
मैं चाहे जहाँ रहुँ मेरा हर लम्हा
तुझमें शामिल है....

©Vishal Singh
  #stilllove
हैं उम्मीद एक एक कतरा
है जुनु आखरी सांस तलक बाकी
है आसमां तक तेरी रहमत
है हवा में तेरे साकी
मैं खोजु किसे जो खुद को खोज रहा
मंजिल थी मुझमें
और पता मैं पुछ रहा
हर कदम कदम तू मेरा ढंग हुआ
आ छू लू तूझे तू मुझे आ मिल जा रहा
दरियाँ से मिलके बादल कब हुआ जुदा
चेहरे चेहरे पर तेरा अक्स हाजिर है
हार गया मैं सब कुछ तुझे पाने को
क्या ये हारना मेरा तेरे काबिल है
मैं चाहे जहाँ रहुँ मेरा हर लम्हा
तुझमें शामिल है....

©Vishal Singh
  #stilllove
vishalsingh3979

Vishal Singh

New Creator