Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिमालय से भी ऊँचा कद, धरती से भी विशाल हृदय, सागर

हिमालय से भी ऊँचा कद, धरती से भी विशाल हृदय,
सागर जैसा  अथाह प्यार, मैंने अपने  पापा में पाए हैं,

अपनी इच्छाओं का  कर दफ़न, मेरी इच्छाएँ पूरी की,
ख़ुद  हमेशा  नंगे पैर  रहकर, मुझको जूते  पहनाए हैं,

मेरे ज़िद के कारण पापा कांधे पर बैठा मेला घुमाए हैं,
ख़ुद भूखे पेट रहकर, मुझे लजीज  व्यंजन खिलाए हैं,

वो खुशनसीब  इंसान है, जिस पर  पापा का साया है,
मैं बदनसीब बहुत कम क्षण  पापा के साथ बिताया है,

आज तक अपने जीवन में बस इतना ही जान पाया है,
पापा अगर पेड़ हैं तो माँ  उस पेड़ की शीतल छाया है।  #happyfathersday #papa  
#keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #merepapa 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम-

1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में कोलाब के बाद टिप्पणी में किया जाना अनिवार्य है।

2) आप कोलाब करने के लिए अपने 4-5 दोस्तों को आमंत्रित करे।
हिमालय से भी ऊँचा कद, धरती से भी विशाल हृदय,
सागर जैसा  अथाह प्यार, मैंने अपने  पापा में पाए हैं,

अपनी इच्छाओं का  कर दफ़न, मेरी इच्छाएँ पूरी की,
ख़ुद  हमेशा  नंगे पैर  रहकर, मुझको जूते  पहनाए हैं,

मेरे ज़िद के कारण पापा कांधे पर बैठा मेला घुमाए हैं,
ख़ुद भूखे पेट रहकर, मुझे लजीज  व्यंजन खिलाए हैं,

वो खुशनसीब  इंसान है, जिस पर  पापा का साया है,
मैं बदनसीब बहुत कम क्षण  पापा के साथ बिताया है,

आज तक अपने जीवन में बस इतना ही जान पाया है,
पापा अगर पेड़ हैं तो माँ  उस पेड़ की शीतल छाया है।  #happyfathersday #papa  
#keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #merepapa 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम-

1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में कोलाब के बाद टिप्पणी में किया जाना अनिवार्य है।

2) आप कोलाब करने के लिए अपने 4-5 दोस्तों को आमंत्रित करे।