Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराओ...अगर आज कही से हार गए हो, किसी को उस जी

मुस्कुराओ...अगर आज कही से हार गए हो,
किसी को उस जीत की ज्यादा जरूरत थी सायद।

मुस्कुराओ...अगर कुछ खो गया है,
जिसके नसीब का था उसको मिल गया है सायद।

मुस्कुराओ...अगर दिल टूट गया है,
किसी का जोड़ने के लिए किसी का तोड़ना पड़ता होगा सायद।

और रह जाए फिर भी दिल में दर्द कही तो बांट कर मुस्कुराओ ।
 हैं अगर दिल में खुशी ज्यादा तो सेम प्रॉसेस दोहराव।

मुस्कुराओ...जब बार बार ये सोच कर हताश हो जाते हो
की इससे अच्छा ये हो जाता,इससे अच्छा वो हो जाता ,

तब ये सोच कर मुस्कुराओ 
की इससे बुरा हो जाता तो क्या हो जाता।।
😊🫰😊

©Aditi Bhardwaj
  #sadak be smile 😊🥰🫰

#Smile #Love #Poet #Poetry #Nozoto

#sadak be smile 😊🥰🫰 #Smile Love #Poet #Poetry #Nozoto

117 Views