Nojoto: Largest Storytelling Platform

है अगर ख्वाहीशें तुम्हारी, हर सजा मंजूर है, हु तेर

है अगर ख्वाहीशें तुम्हारी, हर सजा मंजूर है,
हु तेरे इश्कमें कैद, पर जमीर जिंदा जरूर है।

वजूद को उँचा उठाती है कुछ बातें जिस तरहा,
गुलोंको काँटें वैसे ही,उठाता तुझे तेरा गुरूर है।

एक अरसा हुआ होश नही मुझे,बहका हुआ हु,
                   नशा-आवर* आजमाएँ कई,अलग तेरा सुरुर है।(मादक चीजें)

निजात चाहो गर तो खत्म ही कर देना जान-से,
सजासे होगा ना शिकस्ता,Jack बडा मगरूर है।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #जिंदादिल