Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत की सही पहचान, हर कोई है इससे अनजान । करता

मोहब्बत की सही पहचान,
हर कोई है इससे अनजान ।
करता जो इसकी पहचान,
कभी नहीं होता वो ज्ञानवान ।
मन जहां सदा,इससे सुवासित है,
मोहब्बत सदियों से अपरिभाषित है ।
कोई खुदा,कोई शैतान कहता है इसे,
कोई सकूं,कोई परेशान कहता है इसे ।
कोई कहता है इसने सबकी जिंदगी संवारी है,
बात बिल्कुल गलत ये तो मानसिक बीमारी है ।
मोहब्बत में पड़ा शख़्स खुद को भूल जाता है,
आँख जब खुलती है तब तक सब लूट जाता है ।
रहस्यों से भरा मोहब्बत एक तलैया है,
मन का फितूर ये मन का भूल-भुलैया है ।

©ANIL KUMAR,)
  #भूल-भुलैया  poonam atrey Ashutosh Mishra Banarasi.. Simran Sharma Rakesh Srivastava  waqt KEEP LEARNING AND GROWING WITH SMITA NAIDU Alkash Raja TRINATH  DANNES