Nojoto: Largest Storytelling Platform

भीड़ भगदड़ और सियासत, कर रहे हो क्यों शिकायत,

भीड़ भगदड़ और सियासत,
कर  रहे  हो  क्यों शिकायत,

ज़िन्दगी   महफूज़   सबकी,
ख़ुदा  तुम  रखना   इनायत,

आस्था   अपनी    जगह  है,
भीड़   से   बचना   हिदायत,

ज़ल्दबाज़ी   मत  करो  तुम,
पास  आ   जाती   क़यामत,

गिद्ध   दृष्टि   ताकतीं   जब,
मन में  लेकर  इक अदावत,

समझ  पाते  नहीं   ज़ाहिल,
मूर्ख   भी   करते   बगावत,

सीख लो तुम  प्यार  'गुंजन',
भावना  मत   करो   आहत,
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #भावना मत करो आहत#
भीड़ भगदड़ और सियासत,
कर  रहे  हो  क्यों शिकायत,

ज़िन्दगी   महफूज़   सबकी,
ख़ुदा  तुम  रखना   इनायत,

आस्था   अपनी    जगह  है,
भीड़   से   बचना   हिदायत,

ज़ल्दबाज़ी   मत  करो  तुम,
पास  आ   जाती   क़यामत,

गिद्ध   दृष्टि   ताकतीं   जब,
मन में  लेकर  इक अदावत,

समझ  पाते  नहीं   ज़ाहिल,
मूर्ख   भी   करते   बगावत,

सीख लो तुम  प्यार  'गुंजन',
भावना  मत   करो   आहत,
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #भावना मत करो आहत#