Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोख मे उनको मरते देखा है बचपन उनका उजड़ते देखा है

कोख मे उनको मरते देखा है
बचपन उनका उजड़ते देखा है
लड़की पर लडके का परचम देखा है
फिर भी परिवार के प्रति
असीम समर्पण देखा है
सही-गलत की कहां 
सुनवाई होती है 
सदा यही सुना है की 
बेटी पराई होती है
उनको भी कदम से कदम
मिलाने का हक देना है
सिर्फ खास दिवस नही मनाना है 
सदैव उन्हें सम्मान देना है... #right #girlchildday #girlchildrights #yqbaba #yqdidi #yqdiary #thoughtful
कोख मे उनको मरते देखा है
बचपन उनका उजड़ते देखा है
लड़की पर लडके का परचम देखा है
फिर भी परिवार के प्रति
असीम समर्पण देखा है
सही-गलत की कहां 
सुनवाई होती है 
सदा यही सुना है की 
बेटी पराई होती है
उनको भी कदम से कदम
मिलाने का हक देना है
सिर्फ खास दिवस नही मनाना है 
सदैव उन्हें सम्मान देना है... #right #girlchildday #girlchildrights #yqbaba #yqdidi #yqdiary #thoughtful