Nojoto: Largest Storytelling Platform

साफ दिल जिनके दिल म्यान की तरह, खंजर, तलवारों को

साफ दिल 

जिनके दिल म्यान की तरह,
खंजर, तलवारों को रखे महफूज़,
कितने भी लफ्ज़ों के फूल बरसाए,
वार कभी उनके न चूकते हैं। 

यूँ तो हर एक ही घायल होता है,
बिरला कोई मन खट्टा कर जीते हैं,
जो इन नादानियों को समझ लें, 
ऐसे महात्मा कब किसी को कोसते हैं।।

©Sita Prasad
  #Remember #दिल #love #poetrymonth #Hindi #poem #purelove