Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब चाहत ना किसी को पाने कि रही ना डर किसी को खोने

अब चाहत ना किसी को पाने
कि रही
ना डर किसी को खोने को रहा
ना कोई आरज़ू
ना अब कोई सपना रहा जो
पूरा करना हैं
ना रही जीने कि तमन्ना
अब तो बस एक सुकून की
नींद जो कभी खुले ही ना
उस दर्द से छुटकारा जो अंदर ही अंदर
मुझे मार रहा हैं
हर पल में 
उन घुनहाओ से छुटकरा जो किए नहीं कभी
उन गिलानियो से दूर जो हैं कुछ खुद से
एक सुकून की नींद
और सबकी परेशानियों का
हल
@riturrk

©Ritu Dhangar
  #leaf #Feel_the_words #died #relax #Reels #writer #Nojoto