अंतर........... होने ना होने में एक बारीक सा अंतर होता है। किसी में शिदत कम होती है, किसी में जुनून कम होता है। कुछ बहानो में खो जाते है, कुछ सलीके से रो जाते है। रिवायत नहीं होती उनमें राह तलाशने की। चाहत नहीं होती है ख्वाब पाने की। मंजिले मुश्किल देख राह बदल लेते है। रहनुमा को ढूंढते ही रहते है। आफताब सा चमकना हो अगर, तो मुख्तलिफ ही बनना होगा। ज़मीं पर ही डटना होगा। कामयाबी तभी कदम चूमेगी, नाम आसमान में ताविज होगा। जो करोगे नाज़िश खुद पर, सुपुर्दे ख़ाक तुम हो जाओगे। अंतर #collabdetermination #collabdedication #collabexperience